दानिएल 9:21
दानिएल 9:21 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं अभी प्रार्थना कर ही हा था कि जिब्राएल मेरे पास आया। जिब्राएल वही स्वर्गदूत था जिसे मैंने दर्शन में देखा था। जिब्राएल शीघ्रता से मेरे पास आया। वह सांझ की बलि के समय आया था।
शेयर
दानिएल 9 पढ़िएदानिएल 9:21 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
वस्तुत: जब मैं प्रार्थना के शब्दों को बोल ही रहा था, तब वही गब्रिएल स्वर्गदूत द्रुतगति से मेरे पास आया, जिसको मैंने प्रथम दर्शन में देखा था। संध्या-बलि का समय था।
शेयर
दानिएल 9 पढ़िएदानिएल 9:21 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब वह पुरूष जिब्राएल जिस मैं ने उस समय देखा जब मुझे पहिले दर्शन हुआ था, उसने वेग से उड़ने की आज्ञा पाकर, सांझ के अन्नबलि के समय मुझ को छू लिया; और मुझे समझाकर मेरे साथ बातें करने लगा।
शेयर
दानिएल 9 पढ़िएदानिएल 9:21 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब वह पुरुष जिब्राएल जिसे मैं ने उस समय देखा जब मुझे पहले दर्शन हुआ था, उस ने वेग से उड़ने की आज्ञा पाकर, साँझ के अन्नबलि के समय मुझ को छू लिया; और मुझे समझाकर मेरे साथ बातें करने लगा।
शेयर
दानिएल 9 पढ़िए