दानिएल 8:16
दानिएल 8:16 पवित्र बाइबल (HERV)
इसके बाद मैंने किसी पुरूष की वाणी सुनी। यह वाणी ऊलै नदी के ऊपर से आ रही थी। उस आवाज़ ने कहा, “जिब्राएल, इस व्यक्ति को इसके दर्शन का अर्थ समझा दो।”
शेयर
दानिएल 8 पढ़िएदानिएल 8:16 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैंने किसी मनुष्य की वाणी सुनी। वह ऊलै नदी के दोनों तटों के मध्य में से निकली थी। उस वाणी ने उच्च स्वर में कहा, “ओ गब्रिएल इस मनुष्य को दर्शन का अर्थ समझा दे।”
शेयर
दानिएल 8 पढ़िएदानिएल 8:16 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब मुझे ऊलै नदी के बीच से एक मनुष्य का शब्द सुन पड़ा, जो पुकार कर कहता था, हे जिब्राएल, उस जन को उसकी देखी हुई बातें समझा दे।
शेयर
दानिएल 8 पढ़िएदानिएल 8:16 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब मुझे ऊलै नदी के बीच से एक मनुष्य का शब्द सुन पड़ा, जो पुकारकर कहता था, “हे जिब्राएल, उस जन को उसकी देखी हुई बातें समझा दे।”
शेयर
दानिएल 8 पढ़िए