दानिएल 3:19
दानिएल 3:19 पवित्र बाइबल (HERV)
इस पर तो नबूकदनेस्सर क्रोध से भड़क उठा। उसने शद्रक, मेशक और अबेदनगो की ओर घृणा से देखा। उसने आज्ञा दी कि वह भट्टी को जितनी वह तपा करती है, उसे उससे सात गुणा अधिक दहकाया जाये।
शेयर
दानिएल 3 पढ़िएदानिएल 3:19 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
नबूकदनेस्सर क्रोध से भर गया। उसके चेहरे का रंग बदल गया। उसका क्रोध शद्रक, मेशक और अबेदनगो के प्रति भड़क उठा। उसने आदेश दिया कि भट्ठी की अग्नि सात गुना अधिक तेज की जाए।
शेयर
दानिएल 3 पढ़िएदानिएल 3:19 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब नबूकदनेस्सर झुंझला उठा, और उसके चेहरे का रंग शद्रक, मेशक और अबेदनगो की ओर बदल गया। और उसने आज्ञा दी कि भट्ठे को सातगुणा अधिक धधका दो।
शेयर
दानिएल 3 पढ़िएदानिएल 3:19 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब नबूकदनेस्सर झुँझला उठा, और उसके चेहरे का रंग शद्रक, मेशक और अबेदनगो के प्रति बदल गया। उस ने आज्ञा दी कि भट्ठे को सातगुणा अधिक धधका दो।
शेयर
दानिएल 3 पढ़िए