प्रेरितों 5:31
प्रेरितों 5:31 पवित्र बाइबल (HERV)
उसे ही प्रमुख और उद्धारकर्ता के रूप में महत्त्व देते हुए परमेश्वर ने अपने दाहिने स्थित किया है ताकि इस्राएलियों को मन फिराव और पापों की क्षमा प्रदान की जा सके।
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िएप्रेरितों 5:31 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
परमेश्वर ने उन्हें अधिनायक तथा मुक्तिदाता का उच्च पद देकर अपने दाहिने हाथ से उन्नत किया, कि वह इस्राएल को पश्चात्ताप और पापक्षमा प्रदान करें।
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िएप्रेरितों 5:31 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसी को परमेश्वर ने प्रभु और उद्धारक ठहराकर, अपने दाहिने हाथ से सर्वोच्च कर दिया, कि वह इस्त्राएलियों को मन फिराव की शक्ति और पापों की क्षमा प्रदान करे।
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िएप्रेरितों 5:31 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसी को परमेश्वर ने प्रभु और उद्धारकर्ता ठहराकर, अपने दाहिने हाथ पर उच्च कर दिया, कि वह इस्राएलियों को मन फिराव की शक्ति और पापों की क्षमा प्रदान करे।
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िए