2 शमूएल 16:21-22

2 शमूएल 16:21-22 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)

अहीतोफल ने अबशालोम से कहा, ‘जो रखेल तुम्‍हारा पिता राजमहल की देख-भाल करने के लिए छोड़ गया है, तुम उनके साथ सहवास करो। यह बात समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र सुनेगा कि तुमने अपने पिता की घृणा मोल ले ली। तब तुम्‍हारे साथियों के हाथ मजबूत होंगे।’ अत: सेवकों ने अबशालोम के लिए महल की छत पर एक तम्‍बू ताना। अबशालोम ने समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र की आँखों के सामने अपने पिता की रखेलों के साथ सहवास किया। उन दिनों में अहीतोफल का परामर्श ऐसा वचन माना जाता था मानो वह परमेश्‍वर से पूछा गया है। दाऊद और अबशालोम दोनों अहीतोफल के परामर्श को इतना महत्‍वपूर्ण मानते थे।