2 इतिहास 36:6-7
2 इतिहास 36:6-7 पवित्र बाइबल (HERV)
बाबेल से नबूकदनेस्सर ने यहूदा पर आक्रमण किया। उसने यहोयाकीम को बन्दी बनाया और उसे काँसे की जंजीरों में डाला। तब नबूकदनेस्सर राजा यहोयाकीम को बाबेल ले गया। नबूकदनेस्सर यहोवा के मन्दिर से कुछ चीज़ें ले गया। वह उन चीज़ों को बाबेल ले गया और अपने घर अर्थात राजमहल में रखा।
2 इतिहास 36:6-7 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसके राज्यकाल में बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने उस पर आक्रमण किया, और उसको जंजीरों में जकड़कर अपने देश की राजधानी बेबीलोन ले गया। राजा नबूकदनेस्सर प्रभु के भवन के कुछ पात्र भी ले गया, और उनको अपने महल में रख दिया।
2 इतिहास 36:6-7 Hindi Holy Bible (HHBD)
उस पर बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर ने चढ़ाई की, और बाबेल ले जाने के लिये उसको बेडिय़ां पहना दीं। फिर नबूकदनेस्सर ने यहोवा के भवन के कुछ पात्र बाबेल ले जा कर, अपने मन्दिर में जो बाबेल में था, रख दिए।
2 इतिहास 36:6-7 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उस पर बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने चढ़ाई की, और बेबीलोन ले जाने के लिये उसको पीतल की बेड़ियाँ पहना दीं। फिर नबूकदनेस्सर ने यहोवा के भवन के कुछ पात्र बेबीलोन ले जाकर, अपने मन्दिर में जो बेबीलोन में था, रख दिए।