1 तिमोथी 6:11
1 तिमोथी 6:11 पवित्र बाइबल (HERV)
किन्तु हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से दूर रह तथा धार्मिकता, भक्तिपूर्ण सेवा, विश्वास, प्रेम, धैर्य और सज्जनता में लगा रह।
शेयर
1 तिमोथी 6 पढ़िए1 तिमोथी 6:11 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
परमेश्वर का सेवक होने के नाते तुम इन सब बातों से अलग रह कर धार्मिकता, भक्ति, विश्वास, प्रेम, धैर्य तथा विनम्रता की साधना करो।
शेयर
1 तिमोथी 6 पढ़िए1 तिमोथी 6:11 Hindi Holy Bible (HHBD)
पर हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से भाग; और धर्म, भक्ति, विश्वास, प्रेम, धीरज, और नम्रता का पीछा कर।
शेयर
1 तिमोथी 6 पढ़िए1 तिमोथी 6:11 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
पर हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से भाग, और धर्म, भक्ति, विश्वास, प्रेम, धीरज और नम्रता का पीछा कर।
शेयर
1 तिमोथी 6 पढ़िए