1 थिस्सलुनीकियों 2:18
1 थिस्सलुनीकियों 2:18 पवित्र बाइबल (HERV)
हाँ! हम तुमसे मिलने के लिए बहुत जतन कर रहे थे। मुझ पौलुस ने अनेक बार प्रयत्न किया किन्तु शैतान ने उसमें बाधा डाली।
1 थिस्सलुनीकियों 2:18 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
इसलिए हमने, विशेषकर मैं पौलुस ने, बार-बार आप के यहाँ आना चाहा, किन्तु शैतान ने हमारा रास्ता रोक दिया।
1 थिस्सलुनीकियों 2:18 Hindi Holy Bible (HHBD)
इसलिये हम ने (अर्थात मुझ पौलुस ने) एक बार नहीं, वरन दो बार तुम्हारे पास आना चाहा, परन्तु शैतान हमें रोके रहा।
1 थिस्सलुनीकियों 2:18 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसलिये हम ने (अर्थात् मुझ पौलुस ने) एक बार नहीं वरन् दो बार तुम्हारे पास आना चाहा, परन्तु शैतान हमें रोके रहा।