1 योहन 3:14
1 योहन 3:14 Hindi Holy Bible (HHBD)
हम जानते हैं, कि हम मृत्यु से पार होकर जीवन में पहुंचे हैं; क्योंकि हम भाइयों से प्रेम रखते हैं: जो प्रेम नहीं रखता, वह मृत्यु की दशा में रहता है।
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए1 योहन 3:14 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
हम जानते हैं कि हम मृत्यु से पार होकर जीवन में पहुँचे हैं; क्योंकि हम भाइयों से प्रेम रखते हैं। जो प्रेम नहीं रखता वह मृत्यु की दशा में रहता है।
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए1 योहन 3:14 पवित्र बाइबल (HERV)
हमें पता है कि हम मृत्यु के पार जीवन में आ पहुँचे हैं क्योंकि हम अपने बन्धुओं से प्रेम करते हैं। जो प्रेम नहीं करता, वह मृत्यु में स्थित है।
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए1 योहन 3:14 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
हम जानते हैं कि हमने मृत्यु से निकल कर जीवन में प्रवेश किया है; क्योंकि हम अपने भाई-बहिनों से प्रेम करते हैं। जो प्रेम नहीं करता, वह मृत्यु में बना रहता है।
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए