तब मरियम ने कहा, “मेरी आत्मा प्रभु की स्तुति करती है; मेरी आत्मा मेरे रखवाले परमेश्वर में आनन्दित है। उसने अपनी दीन दासी की सुधि ली, हाँ आज के बाद सभी मुझे धन्य कहेंगे। क्योंकि उस शक्तिशाली ने मेरे लिये महान कार्य किये। उसका नाम पवित्र है। जो उससे डरते हैं वह उन पर पीढ़ी दर पीढ़ी दया करता है। उसने अपने हाथों की शक्ति दिखाई। उसने अहंकारी लोगों को उनके अभिमानपूर्ण विचारों के साथ तितर-बितर कर दिया। उसने सम्राटों को उनके सिंहासनों से नीचे उतार दिया। और उसने विनम्र लोगों को ऊँचा उठाया। उसने भूखे लोगों को अच्छी वस्तुओं से भरपूर कर दिया, और धनी लोगों को खाली हाथों लौटा दिया। वह अपने दास इस्राएल की सहायता करने आया हमारे पुरखों को दिये वचन के अनुसार उसे इब्राहीम और उसके वंशजों पर सदा सदा दया दिखाने की याद रही।”
लूका 1 पढ़िए
शेयर
सभी संस्करण की तुलना करें: लूका 1:46-55
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो