तकेल : अर्थात् तराजू पर तुझे तोल लिया गया है और तू पूरा नहीं उतरा है। ऊपर्सीन : अर्थात् तुझसे तेरा राज्य छीना जा रहा है और उसका बंटवारा हो रहा है। यह राज्य मादियों और फारसियों के लोगों को दे दिया जायेगा।” इसके बाद बेलशस्सर ने आज्ञा दी कि दानिय्येल को बैंगनी वेशभूषा पहनायी जाये। उसके गले में सोने का हार पहना दिया जाये और यह घोषणा कर दी गयी कि वह राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शासक होगा। उसी रात बाबुल की प्रजा के स्वामी राजा बेलशस्सर का वध कर दिया गया। मादे का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम दारा था और जिसकी आयु कोई बासठ वर्ष की थी, वहाँ का नया राजा बना।
दानिय्येल 5 पढ़िए
शेयर
सभी संस्करण की तुलना करें: दानिय्येल 5:27-31
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो