YouVersion Logo
Search Icon

मत्ती 9:1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8

मत्ती 9:1 HINOVBSI

फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया।

मत्ती 9:2 HINOVBSI

और देखो, कई लोग लकवा के एक रोगी को खाट पर रखकर उसके पास लाए। यीशु ने उनका विश्‍वास देखकर, उस लकवे के रोगी से कहा, “हे पुत्र, ढाढ़स बाँध; तेरे पाप क्षमा हुए।”

मत्ती 9:3 HINOVBSI

इस पर कई शास्त्रियों ने सोचा, “यह तो परमेश्‍वर की निन्दा करता है।”

मत्ती 9:4 HINOVBSI

यीशु ने उनके मन की बातें जानकर कहा, “तुम लोग अपने–अपने मन में बुरा विचार क्यों कर रहे हो?

मत्ती 9:5 HINOVBSI

सहज क्या है? यह कहना, ‘तेरे पाप क्षमा हुए’, या यह कहना, ‘उठ और चल फिर।’

मत्ती 9:6 HINOVBSI

परन्तु इसलिये कि तुम जान लो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है।” तब उसने लकवे के रोगी से कहा, “उठ, अपनी खाट उठा, और अपने घर चला जा।”

मत्ती 9:7 HINOVBSI

वह उठकर अपने घर चला गया।

मत्ती 9:8 HINOVBSI

लोग यह देखकर डर गए और परमेश्‍वर की महिमा करने लगे जिसने मनुष्यों को ऐसा अधिकार दिया है।