भजन संहिता 37:39-40
भजन संहिता 37:39-40 HINCLBSI
धार्मिक मनुष्यों का उद्धार प्रभु से है; वह संकटकाल में उनका सुदृढ़ गढ़ है। प्रभु धार्मिक मनुष्यों की सहायता करता और उन्हें मुक्त करता है; वह दुर्जनों से उन्हें छुड़ाकर उनकी रक्षा करता है; क्योंकि वे उसकी शरण में आते हैं।