भजन संहिता 111:1-10

भजन संहिता 111:1-10 HINCLBSI

प्रभु की स्‍तुति करो! मैं सत्‍यनिष्‍ठों के समूह में, सभा में सम्‍पूर्ण हृदय से प्रभु की सराहना करूंगा। प्रभु के कार्य महान हैं; जिन्‍हें वे कार्य प्रिय हैं, वे उनकी खोज करते हैं। प्रभु के कार्य महिमा और सम्‍मान से पूर्ण हैं, उसकी धार्मिकता सदा बनी रहती है। प्रभु ने अपने आश्‍चर्यपूर्ण कार्यों का एक स्‍मारक बनाया है; प्रभु कृपालु और दयालु है। वह अपने भक्‍तों को भोजन प्रदान करता है; वह अपना विधान सदा स्‍मरण रखता है। प्रभु ने राष्‍ट्रों का अत्तराधिकार अपने लोगों को प्रदान कर अपने कार्यों की शक्‍ति उन पर प्रकट की है। प्रभु के कार्य सच्‍चाई और न्‍याय हैं; उसके समस्‍त आदेश विश्‍वसनीय हैं; वे सदा-सर्वदा के लिए अटल हैं। उनको सच्‍चाई और सहज भाव से पूर्ण करना चाहिए। प्रभु ने अपने निज लोगों के लिए उद्धार भेजा; उसने सदैव के लिए अपना विधान स्‍थापित किया। उसका नाम पवित्र और आतंकमय है! प्रभु की भक्‍ति करना बुद्धि का आरम्‍भ है; जो उसका पालन करते हैं, उनको उत्तम समझ प्राप्‍त होती है। प्रभु की स्‍तुति सदा की जाएगी!

Video for भजन संहिता 111:1-10