ओ आलसी, तू कब तक पड़ा रहेगा? तू अपनी नींद से कब जागेगा? यदि तू थोड़ा और सोएगा, कुछ समय और झपकी लेगा, छाती पर हाथ रखे लेटा रहेगा तो यह निश्चय है, कि पथ के लुटेरे की तरह गरीबी तुझ पर टूट पड़ेगी; सशस्त्र सैनिक के समान अभाव तुझ पर आक्रमण करेगा। दुर्जन किसी काम का आदमी नहीं होता; बकवादी यहां-वहां कुटिल बातें कहता फिरता है। वह आंखों से सैन और पैर से इशारा करता है; वह अपनी अंगुलियों से संकेत करता है। वह कुटिल हृदय से बुरी योजनाएं गढ़ता है; वह निरन्तर लड़ाई-झगड़ा उत्पन्न करता है। अत: उस पर अचानक ही विपत्ति का आक्रमण होगा; वह पल-भर में नष्ट हो जाएगा, और उसके बचने की कोई आशा नहीं रहेगी। छ: बातों से प्रभु को बैर है, वरन् सात दुर्गुणों से वह घृणा करता है: घमण्ड से चढ़ी हुई आंखें, झूठ बोलनेवाली जीभ, निर्दोष व्यक्ति की हत्या करनेवाले हाथ, कुचक्र रचनेवाला हृदय, बुराई करने के लिए दौड़नेवाले पैर, झूठ बोलने वाले गवाह और भाई-बहिनों में झगड़ा करवानेवाला मनुष्य।
नीतिवचन 6 पढ़िए
सुनें - नीतिवचन 6
शेयर
सभी संस्करण की तुलना करें: नीतिवचन 6:9-19
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो