जन-गणना 9:15-23

जन-गणना 9:15-23 HINCLBSI

जिस दिन प्रभु का निवास-स्‍थान खड़ा किया गया, उस दिन उसको, साक्षी के तम्‍बू को, एक मेघ ने आच्‍छादित कर लिया। वह सन्‍ध्‍या के समय निवास-स्‍थान के ऊपर अग्‍नि के सदृश दिखाई दिया और वह सबेरे तक दिखाई देता रहा। ऐसा निरन्‍तर होता रहा : दिन के समय मेघ उसको आच्‍छादित कर लेता था, और रात के समय अग्‍नि के दर्शन होते थे। जब तम्‍बू के ऊपर से मेघ उठा लिया जाता था तब इस्राएली प्रस्‍थान करते थे। जिस स्‍थान पर मेघ ठहर जाता था, वहाँ इस्राएली पड़ाव डालते थे। इस प्रकार प्रभु के आदेश के अनुसार इस्राएली प्रस्‍थान करते थे। वे प्रभु के आदेश के अनुसार पड़ाव भी डालते थे। जितने दिन तक मेघ निवास-स्‍थान के ऊपर ठहरा रहता था, उतने दिन तक वे पड़ाव डाले रहते थे। यदि मेघ निवास-स्‍थान के ऊपर अनेक दिन तक ठहरा रहता था, तो इस्राएली प्रभु के आदेश का पालन करते और प्रस्‍थान नहीं करते थे। कभी मेघ कुछ दिन तक निवास-स्‍थान के ऊपर ठहरता था। तब वे प्रभु के आदेश के अनुसार पड़ाव डालते, और प्रभु के आदेश के अनुसार ही प्रस्‍थान करते। कभी-कभी मेघ सबेरे से सन्‍ध्‍या तक छाया रहता था। जब वह सबेरे ऊपर उठ जाता, तब इस्राएली प्रस्‍थान करते। यदि वह एक दिन और एक रात छाया रहता तो जब वह ऊपर उठता था, तब ही वे प्रस्‍थान करते थे। यदि मेघ दो दिन अथवा महीना या वर्ष भर निवास-स्‍थान के ऊपर ठहरा रहता था, तो इस्राएली भी पड़ाव डालकर पड़े रहते थे। वे प्रस्‍थान नहीं करते थे। जब मेघ ऊपर उठा लिया जाता था तब ही वे प्रस्‍थान करते थे। वे प्रभु के आदेश के अनुसार पड़ाव डालते और प्रभु के आदेश के अनुसार ही प्रस्‍थान करते थे। प्रभु मूसा के द्वारा आज्ञा-आदेश देता था, और इस्राएली प्रभु के उन आदेशों का पालन करते थे।