जन-गणना 27:5-11

जन-गणना 27:5-11 HINCLBSI

मूसा ने उनका मुकद्दमा प्रभु के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। प्रभु ने मूसा से कहा, ‘सलापहद की पुत्रियाँ न्‍यायोचित बात कहती हैं। तू उन्‍हें उनके चाचाओं के साथ पैतृक भूमि-भाग दे दे। उनके पिता की पैतृक भूमि उनको हस्‍तान्‍तरित कर दे। तू इस्राएलियों से बोलना, “यदि किसी मनुष्‍य की मृत्‍यु होती है, और उसका कोई पुत्र नहीं है, तो तुम उसकी पैतृक भूमि उसकी पुत्री को हस्‍तान्‍तरित कर देना। यदि उसकी पुत्री नहीं है तो उसकी पैतृक भूमि उसके भाइयों को दे देना। यदि उसके भाई भी नहीं हैं तो उसकी पैतृक भूमि उसके चाचाओं को दे देना। किन्‍तु यदि उसका कोई चाचा नहीं है, तो उसकी पैतृक भूमि उसके सम्‍बन्‍धी को, जो उसके गोत्र में उसके सबसे अधिक निकट होगा, दे देना; और वह निकट सम्‍बन्‍धी उस पर अधिकार करेगा। यह इस्राएली समाज में न्‍याय-सिद्धान्‍त की संविधि होगी; यही मैं-प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी है।” ’