बिल्आम ने अपनी गाथा गाना आरम्भ किया। उसने यह गाया; ‘बओर के पुत्र, बिल्आम की यह वाणी है, यह वाणी उस व्यक्ति की है जो द्रष्टा है; यह परमेश्वर के शब्द सुननेवाले व्यक्ति की वाणी है, जो सर्वोच्च के ज्ञान को जाननेवाला ज्ञानी है, जो सर्वशक्तिमान के दर्शन को देखनेवाला दर्शी है, जो गिरता है, जिसकी आंखें खुली रहती हैं : मैं उसको देखता हूं, पर अभी नहीं; मैं उस पर दृष्टिपात करता हूं, किन्तु निकट से नहीं : याकूब में से एक तारे का उदय होगा, इस्राएल में से एक राजदण्ड उठेगा। वह मोआब देश के सीमान्तों को कुचलेगा, शेत के पुत्रों को धूल-धूसरित करेगा, उसका शत्रु एदोम उसके अधीन हो जाएगा, सेईर का यह देश उसका गुलाम बन जाएगा। पर इस्राएल अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा। अपने शत्रुओं पर याकूब राज्य करेगा; वह नगरों के बचे हुओं को नष्ट करेगा।’
जन-गणना 24 पढ़िए
सुनें - जन-गणना 24
शेयर
सभी संस्करण की तुलना करें: जन-गणना 24:15-19
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो