सुन, प्रभु क्या कहता है! उठ, पहाड़ों के सम्मुख अपना पक्ष प्रस्तुत कर, पहाड़ियां भी तेरी बात सुनें। ओ पहाड़ो, प्रभु का अभियोग सुनो, ओ पृथ्वी की शाश्वत नींवो, प्रभु का अभियोग सुनो। प्रभु को इस्राएल से एक शिकायत है। वह उस पर मुकदमा चलाएगा। ‘ओ मेरे निज लोगो, मैंने तुम्हारा क्या बुरा किया है? किस बात से मैंने तुम्हें दु:ख दिया है? मुझे उत्तर दो। मैंने तुम्हें मिस्र देश से बाहर निकाला। मैंने तुम्हें गुलामी के बन्धन से मुक्त किया। मैंने तुम्हारा नेतृत्व करने के लिए मूसा, हारून, और मिर्याम को भेजा। ओ मेरे निज लोगो, याद करो, मोआब के राजा बालाक ने कैसा कुचक्र रचा था, पर बिलआम बेन-बओर ने उसे कैसा उत्तर दिया था। याद करो, शिट्टीम नगर से गिलगाल नगर तक क्या घटनाएं घटी थीं, ताकि तुम प्रभु के उद्धार के कार्यों को समझ सको।’
मीका 6 पढ़िए
सुनें - मीका 6
शेयर
सभी संस्करण की तुलना करें: मीका 6:1-5
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो