वे येशु के साथ दो कुकर्मियों को भी प्राणदण्ड के लिए ले गए। वे ‘खोपड़ी’ नामक स्थान पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने येशु को और उन दो कुकर्मियों को भी क्रूस पर चढ़ाया−एक को उनकी दायीं ओर और दूसरे को उनकी बायीं ओर। [येशु ने कहा, “पिता! इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।”] तब उन्होंने चििट्ठयाँ डाल कर येशु के वस्त्र आपस में बाँट लिये। जनता खड़ी हो कर यह सब देख रही थी। अधिकारी यह कहते हुए येशु का उपहास कर रहे थे, “इसने दूसरों को बचाया। यदि यह परमेश्वर का मसीह है, यदि इसको परमेश्वर ने चुना है, तो यह अपने को बचाये।” सैनिकों ने भी उनका उपहास किया। वे पास आए और उन्हें अम्लरस देते हुए बोले, “यदि तू यहूदियों का राजा है, तो अपने को बचा।” येशु के क्रूस के ऊपर भी लिखा हुआ था, “यह यहूदियों का राजा है।” क्रूस पर टंगा एक कुकर्मी येशु की निन्दा करने लगा, “तू मसीह है न? तो अपने को और हमें भी बचा।” पर दूसरे कुकर्मी ने उसे डाँट कर कहा, “क्या तुझे परमेश्वर का भी डर नहीं? तू भी तो वही दण्ड भोग रहा है। हमारा दण्ड न्यायसंगत है, क्योंकि हम अपनी करनी का फल भोग रहे हैं; पर इन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।” तब उसने कहा, “येशु! जब आप अपने राज्य में आएँ, तो मुझे स्मरण करना।” येशु ने उससे कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ, तुम आज ही स्वर्गधाम में मेरे साथ होगे।”
लूकस 23 पढ़िए
सुनें - लूकस 23
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: लूकस 23:32-43
पांच दिन
सच्ची क्षमा क्या होती है? एक दूसरे को क्षमा करने के विषय में यीशु की योजना को खोजते हुए क्षमा की ओर एक यात्रा आरम्भ करेंl उसकी सहायता से आप ठेस, विश्वासघात और क्रोध से चंगाई का अनुभव करते हुए अपने अंदर दया का हृदय पैदा कर सकते हैंl
5 दिन
यह 5-दिवसीय ईस्टर बाइबिल पढ़ने की योजना आपको यीशु मसीह, राजाओं के राजा और प्रभुओं के प्रभु, का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित करती है। मानव राजाओं को मुकुट और बड़े उत्सव मिलते हैं, लेकिन कोई भी यीशु से बढ़कर नहीं है। उनका अनंत शासन हमें शांति, आशा और उद्धार देता है। 2000 साल से अधिक समय पहले, उन्होंने कांटों का मुकुट पहना और फिर सामर्थ्य के साथ जी उठे, सब कुछ बदल दिया। इस ईस्टर में, उन्होंने मृत्यु पर विजय पाया हैं उस बात में आनंद मनाए और अनंत राजा के रूप में उनकी स्तुति करें!
7 दिन
इस ईस्टर पर, हम उन सभी बातों पर नज़र डाल रहे हैं जो यीशु ने क्रूस पर अपने अंतिम शब्दों से पहले कहीं। वे हमें इस बारे में क्या बताते हैं कि वह कौन है और उसने हमारे लिए क्या किया?
हमारे "क्रिसमस दिल में है" डिजिटल अभियान के साथ इस क्रिसमस के अवसर में सच्ची भावना का अनुभव करें! यह विशेष कार्यक्रम आपको लूमो क्रिसमस फिल्म के प्रेरणादायक क्लिप के माध्यम से यीशु की कहानी को समझने, व्यक्तिगत चिंतन, सार्थक बातचीत और समुदाय से जुड़ने का अवसर देता है। यह कई भाषाओं में उपलब्ध है, जो सभी पृष्ठभूमियों के लोगों को एक साथ लाकर इस खुशी के अनुभव को बाँटने का अवसर देता है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो