जब हारून के उन दो पुत्रों की मृत्यु हुई, जो प्रभु के सम्मुख उसके निकट गए और मर गए, तब प्रभु मूसा से बोला। प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू अपने भाई हारून से कहना कि वह मंजूषा के ऊपर बने हुए दया-आसन के सम्मुख, अन्त: पट के भीतर पवित्र-स्थान में हर समय प्रवेश न करे, अन्यथा वह मर जाएगा; क्योंकि मैं दया-आसन के ऊपर बादल में प्रकट होता हूँ। हारून पवित्र-स्थान में इस प्रकार प्रवेश करेगा; वह पाप-बलि के लिए एक बछड़ा तथा अग्नि-बलि के लिए एक मेढ़ा लेकर प्रवेश करेगा। वह सूती वस्त्र का पवित्र अंगरखा पहने हुए, अपने शरीर पर सूती वस्त्र का जांघिया धारण किए हुए, सूती वस्त्र का कटिबन्द कसे हुए और सूती वस्त्र की पगड़ी बांधे हुए प्रवेश करेगा। ये पवित्र वस्त्र हैं। वह जल में स्नान करेगा, और तब उनको पहनेगा।
लेवीय व्यवस्था 16 पढ़िए
सुनें - लेवीय व्यवस्था 16
साझा करें
सभी संस्करणों की तुलना करें: लेवीय व्यवस्था 16:1-4
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो