यहोशुअ 7:16-23

यहोशुअ 7:16-23 HINCLBSI

यहोशुअ सबेरे उठा। वह इस्राएलियों के प्रत्‍येक कुल को प्रभु की मंजूषा के पास लाया। तब चिट्ठी यहूदा के कुल के नाम पर निकली। अत: उसने यहूदा कुल के सब गोत्रों को प्रभु की मंजूषा के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। तब जेरह के गोत्र के नाम पर चिट्ठी निकली। अत: उसने जेरह के सब परिवारों को प्रभु की मंजूषा के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। चिट्ठी जब्‍दी के परिवार के नाम पर निकली। उसने जब्‍दी परिवार के सब व्यक्‍तियों को प्रभु की मंजूषा के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। तब चिट्ठी यहूदा कुल के आकन के नाम पर निकली, जो जेरह वंशी जब्‍दी का पोता और कर्मी का पुत्र था। यहोशुअ ने आकन से कहा, ‘मेरे पुत्र, इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर की महिमा कर, उसकी स्‍तुति कर! मुझे बता कि तूने क्‍या किया है? मुझ से कुछ मत छिपाना।’ आकन ने यहोशुअ को उत्तर दिया, ‘सचमुच मैंने इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर के विरुद्ध पाप किया है। देखिए, मैंने यह किया था: मैंने लूट में बाबुल देश का एक सुन्‍दर अंगरखा, दो किलो चांदी, और आधा किलो सोने की ईंट देखी थी। मैं उनको देखकर लालच में पड़ गया, और उनको चुरा लिया। ये वस्‍तुएँ मेरे तम्‍बू के भीतर भूमि में गड़ी हैं। सब वस्‍तुओं के नीचे चाँदी है।’ यहोशुअ ने दूत भेजे। वे दौड़कर आकन के तम्‍बू में गए। निस्‍सन्‍देह, अंगरखा उसके तम्‍बू के भीतर भूमि में गड़ा था। सब के नीचे चाँदी थी। उन्‍होंने सब वस्‍तुएं तम्‍बू से बाहर निकालीं और उनको यहोशुअ तथा समस्‍त इस्राएली समाज के पास लाए। उन्‍होंने उन वस्‍तुओं को प्रभु की मंजूषा के सम्‍मुख रख दिया।