अय्‍यूब 42:1-6

अय्‍यूब 42:1-6 HINCLBSI

तब अय्‍यूब ने प्रभु को उत्तर दिया, ‘मैं जानता हूँ कि तू सब-कुछ कर सकता है; तेरी कोई भी योजना निष्‍फल नहीं होती। तूने कहा था : “वह कौन है जो अज्ञान की बातों से मेरी योजनाओं पर परदा डालता है?” इसलिए जो बातें मैं नहीं समझता हूँ, उनको मैंने कहा; ऐसी अनोखी बातें मैंने कहीं, जिनका अर्थ तक मैं नहीं जानता था। तूने मुझसे कहा था, “मेरी बात को सुन, मैं तुझसे प्रश्‍न करूँगा; और तुझे मेरे प्रश्‍न का उत्तर देना होगा।” प्रभु, मैंने तेरे विषय में केवल कानों से सुना था, पर अब मेरी आँखें तुझे देखती हैं। अत: मुझे अपने ऊपर ग्‍लानि होती है; मैं धूलि और राख में लेट कर पश्‍चात्ताप करता हूँ।’