अय्‍यूब 36:22-33

अय्‍यूब 36:22-33 HINCLBSI

‘देखो, परमेश्‍वर अपनी शक्‍ति से बड़े-बड़े कार्य करता है। उसके समान और कौन शिक्षक है? किसने उसकी आचरण-संहिता निश्‍चित् की है? कौन उससे कह सकता है कि तूने अनुचित कार्य किया है? उसके महान कार्य की महिमा करना मत भूलना, जिसकी प्रशंसा में लोगों ने गीत गाए हैं। सब मनुष्‍य उसके कार्य पर दृष्‍टिपात करते हैं, मानव उसको दूर से देखता है। ‘देखो, परमेश्‍वर महान है, और हम उसको जान नहीं पाते हैं। उसकी आयु के वर्ष अनन्‍त हैं। वह जल की बूंदे ऊपर खींचता है, और कुहरे के रूप में वर्षा करता है। मेघ उनको उण्‍डेलते हैं, और मनुष्‍यों पर उनको बरसाते हैं। क्‍या कोई व्यक्‍ति मेघों के विस्‍तार का अनुभव कर सकता है? क्‍या कोई मनुष्‍य परमेश्‍वर के निवास- स्‍थान में मेघ-गर्जन को समझ सकता है? देखो, वह बिजली को अपने चारों ओर फैलाता है, वह समुद्र-तल को ढक देता है। कौमों का न्‍याय वह इन्‍हीं के द्वारा करता है; वह प्रचुर मात्रा में लोगों को भोजन देता है। वह अपने हाथ बिजलियों से भर लेता है, और निशाने के स्‍थान पर गिरने का उनको वह आदेश देता है। मेघ-गर्जन उसके अस्‍तित्‍व का सन्‍देश देता है। वह उसका कोप व्‍यक्‍त करता है जो अधर्म से अत्‍यन्‍त क्रुद्ध है।