शासक ग्रंथ 7:1-25

शासक ग्रंथ 7:1-25 HINCLBSI

तब यरूब-बअल (अर्थात् गिद्ओन) और उसके साथ के सब लोग सबेरे उठे। उन्‍होंने हरोद के जलाशय पर पड़ाव डाला। मिद्यानियों का पड़ाव उनके उत्तर में, मोरे पहाड़ी के पास, घाटी में था। प्रभु ने गिद्ओन से कहा, ‘तेरे साथ आवश्‍यकता से अधिक लोग हैं। इस कारण मैं मिद्यानियों को उनके हाथ में नहीं सौंप सकता। अन्‍यथा इस्राएली डींग मारेंगे कि उन्‍होंने अपने ही बल से स्‍वयं को मुक्‍त किया है। अत: अब तू सेना में यह घोषणा कर : “जो पुरुष युद्ध के कारण भयभीत और आतंकित है, वह घर लौट आए।” ’ गिद्ओन ने उनको परखा। तत्‍पश्‍चात् बाईस हजार पुरुष लौट गए, और दस हजार शेष रहे। प्रभु ने गिद्ओन से कहा, ‘अब भी लोग अधिक हैं। उन्‍हें जलाशय के पास, नीचे ले जा। मैं वहाँ तेरे लिए उन्‍हें छाँटूँगा। जिस पुरुष के विषय में मैं तुझ से कहूँगा, “यह पुरुष तेरे साथ जाएगा” , तो वह तेरे साथ जाएगा। किन्‍तु जिस पुरुष के विषय में मैं तुझ से कहूँगा, “यह व्यक्‍ति तेरे साथ नहीं जाएगा” , तो वह तेरे साथ नहीं जाएगा।’ अत: गिद्ओन इस्राएली लोगों को जलाशय के पास, नीचे ले गया। प्रभु ने गिद्ओन से कहा, ‘जो पुरुष कुत्ते के समान चपड़-चपड़ करते हुए जीभ से पानी पिएगा, उसे तू अलग करना। ऐसा ही उन पुरुषों के साथ करना, जो चुल्‍लु में पानी लेकर पानी पीने के लिए घुटनों के बल झुकेंगे।’ चपड़-चपड़ करते हुए पानी पीने वाले पुरुषों की संख्‍या तीन सौ थी। पर शेष पुरुष पानी पीने के लिए घुटनों के बल झुके थे। प्रभु ने गिद्ओन से कहा, ‘मैं इन तीन सौ पुरुषों के द्वारा, चपड़-चपड़ कर पानी पीनेवालों के द्वारा तुम्‍हें मुक्‍त करूँगा। तुम्‍हारे हाथ में मिद्यानियों को सौंप दूँगा। शेष सब पुरुष अपने-अपने घर लौट जाएँ।’ अत: गिद्ओन ने लोगों के हाथ से घड़े और नरसिंघे ले लिए। उसने तीन सौ पुरुषों को रोक लिया, और शेष इस्राएली लोगों को अपने-अपने तम्‍बू में भेज दिया। मिद्यानियों का पड़ाव गिद्ओन के पड़ाव के नीचे, घाटी में था। प्रभु ने उसी रात गिद्ओन से कहा, ‘उठ और उतर कर मिद्यानियों के पड़ाव पर जा; क्‍योंकि मैंने उसको तेरे हाथ में सौंप दिया है। यदि तू नीचे उतरने से डरता है तो अपने सेवक पूराह को पड़ाव पर, नीचे ले जा। वहाँ तू उनकी बातचीत सुनना कि वे क्‍या बातें करते हैं। तब तेरे हाथ मजबूत होंगे, और तू नीचे उतर कर उनके पड़ाव पर आक्रमण कर सकेगा।’ अतएव गिद्ओन अपने सेवक पूराह के साथ पड़ाव के सशस्‍त्र सैनिकों की सीमा-चौकी में गया। मिद्यानी, अमालेकी और पूर्व के निवासी असंख्‍य टिड्डी दल के सदृश घाटी में पड़ाव डाले हुए थे। उनके ऊंट, समुद्र तट के रेतकणों के समान असंख्‍य थे। जब गिद्ओन वहाँ आया तब एक सैनिक अपने साथी को स्‍वप्‍न सुना रहा था। वह कह रहा था, ‘मैंने एक सपना देखा। जौ की एक रोटी हमारे मिद्यानी पड़ाव पर लुढ़कती हुई आई। वह तम्‍बू तक आई। तब उसने तम्‍बू को ऐसी टक्‍कर मारी कि वह गिर पड़ा। उसने तम्‍बू को उलट दिया। तम्‍बू उखड़कर भूमि पर गिर पड़ा।’ उसके साथी ने उत्तर दिया, ‘यह रोटी, इस्राएली गिद्ओन बेन-योआश की तलवार के अतिरिक्‍त कुछ नहीं है। ईश्‍वर ने मिद्यानियों को, उसके समस्‍त पड़ाव को गिद्ओन के हाथ में सौंप दिया है।’ जब गिद्ओन ने स्‍वप्‍न की बातें और उसका अर्थ सुना तब भूमि पर झुककर प्रभु की वन्‍दना की। वह इस्राएली-पड़ाव को लौट गया। उसने इस्राएलियों से कहा, ‘उठो! प्रभु ने मिद्यानी पड़ाव को तुम्‍हारे हाथ में सौंप दिया है।’ उसने तीन सौ पुरुषों को तीन दल में विभक्‍त किया। प्रत्‍येक पुरुष के हाथ में एक नरसिंघा और एक खाली घड़ा दिया। हर घड़े के भीतर एक मशाल थी। गिद्ओन ने उनसे कहा, ‘मुझे देखो। जैसा मैं करूँगा वैसा ही तुम करना। जब मैं पड़ाव की सीमा-चौकी पर पहुँचूँगा, तब जैसा मैं करूँगा वैसी ही तुम करना। मैं और मेरे साथ के सब पुरुष अपने-अपने नरसिंघे फूँकेंगे, तब तुम भी पड़ाव के चारों ओर नरसिंघा फूँकना और यह जयघोष करना, “प्रभु के लिए! गिद्ओन के लिए!” ’ पड़ाव की सीमा-चौकी पर रात के दूसरे पहर के आरम्‍भ में पहरेदार नियुक्‍त हुए ही थे कि गिद्ओन और उसके साथ एक सौ पुरुष वहाँ पहुँच गए। उन्‍होंने नरसिंघे फूँके और हाथ में रखे घड़ों को फोड़ दिया। तीनों दलों ने नरसिंघे फूँके और घड़ों को फोड़ दिया। उन्‍होंने बाएँ हाथ में मशाल ली और दाहिने हाथ में फूँकने के लिए नरसिंघा। वे चिल्‍लाने लगे, ‘प्रभु के लिए, गिद्ओन के लिए तलवार!’ सब पुरुष पड़ाव के चारों ओर अपने-अपने स्‍थान पर खड़े हो गए। सारा पड़ाव जागा। मिद्यानी सैनिक इस्राएलियों को देखकर चिल्‍लाते हुए भागने लगे। जब इस्राएलियों ने एक साथ तीन सौ नरसिंघे फूँके तब प्रभु ने मिद्यानी सैनिकों की तलवार उन्‍हीं के साथियों पर, समस्‍त मिद्यानी पड़ाव पर चला दी। वे सरेराह की ओर बेत-शिट्टाह तक और टब्‍बात के पास आबेल-महोलाह की सीमा तक भाग गए। अत: नफ्‍ताली, आशेर, मनश्‍शे वंशीय समस्‍त इस्राएली सैनिक बुलाए गए, और उन्‍होंने मिद्यानियों का पीछा किया। गिद्ओन ने समस्‍त एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में दूतों के हाथ यह सन्‍देश भेजा, ‘मिद्यानियों का सामना करने के लिए पहाड़ी से नीचे उतरो, और बेतबाराह तक के समस्‍त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लो।’ अत: एफ्रइम गोत्र के सारे पुरुष गिद्ओन की पुकार पर एकत्र हो गए। उन्‍होंने बेतबाराह तक समस्‍त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लिया। उन्‍होंने मिद्यानियों का पीछा कर उनके दो सामन्‍तों, ओरेब और जएब को, पकड़ लिया। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने ओरेब की चट्टान पर ओरेब को, और जएब नाम अंगूर पेरने के कोल्‍हू में जएब का वध कर दिया। वे ओरेब और जएब के सिर काटकर यर्दन नदी के उस पार गिद्ओन के पास ले गए।

Video for शासक ग्रंथ 7:1-25