यशायाह 52:14-15
यशायाह 52:14-15 HINCLBSI
जैसे अनेक लोग उसे देखकर चकित हुए, (क्योंकि उसका रूप विकृत हो गया था, यहाँ तक कि वह मानव-रूप जैसा दिखाई नहीं देता था। उसकी आकृति भी मनुष्यों जैसी नहीं रह गई थी।) वैसे ही वह अनेक राष्ट्रों को चकित करेगा। उसके सम्मुख राजा चुप रहेंगे; क्योंकि जिसके विषय में उन्हें नहीं बताया गया था, वे उसको देखेंगे। जो उन्होंने सुना भी नहीं था, वे उसको समझेंगे।’

