ओ एफ्रइम, मैं तुझे कैसे त्याग दूं? ओ इस्राएल, मैं तुझे कैसे शत्रु के हाथ में सौंप दूं? मैं तुझे कैसे अदमा नगर के सदृश राख बना दूं? मैं तुझे कैसे सबोईम नगर के समान नष्ट कर दूं? मेरा हृदय बदल गया है! मेरी दया प्रज्वलित हो उठी है। मैं अपनी क्रोधाग्नि को आदेश नहीं दूंगा; मैं एफ्रइम को पुन: नष्ट नहीं करूंगा। मैं मनुष्य नहीं, ईश्वर हूं, तेरे मध्य पवित्र परमेश्वर हूं। मैं नष्ट करने के लिए तेरे नगर में नहीं आऊंगा। इस्राएली प्रभु क अनुसरण करेंगे; प्रभु सिंह के सदृश गर्जन करेगा। निस्सन्देह वह गर्जन करेगा; तब उसके पुत्र, पश्चिम से कांपते हुए आएंगे। वे मिस्र देश से पक्षी के समान, असीरिया देश से कबूतर के सदृश कांपते हुए आएंगे। मैं उन्हें उनके देश में पुन: बसा दूंगा − प्रभु यों कहता है।
होशे 11 पढ़िए
सुनें - होशे 11
साझा करें
सभी संस्करणों की तुलना करें: होशे 11:8-11
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो