इब्रानियों 1:8-12

इब्रानियों 1:8-12 HINCLBSI

किन्‍तु पुत्र के विषय में, “हे परमेश्‍वर! तेरा सिंहासन युग-युगों तक बना रहता है और तेरा राजदण्‍ड न्‍याय का अधिकारदण्‍ड है। तूने धर्म का पक्ष ले कर अधर्म से बैर किया है, इसलिए हे परमेश्‍वर! तेरे परमेश्‍वर ने तुझे तेरे साथियों के ऊपर उठा कर आनन्‍द के तेल से तेरा अभिषेक किया है।” और फिर, “हे प्रभु! तूने आदि में पृथ्‍वी की नींव डाली। आकाश तेरे हाथों का कार्य है। वे तो नष्‍ट हो जायेंगे, किन्‍तु तू बना रहता है। वे सब वस्‍त्र की तरह पुराने हो जायेंगे। तू चादर की भाँति उन्‍हें समेट लेगा। वे वस्‍त्र की तरह बदल दिये जायेंगे, किन्‍तु तू एकरूप रहता है और तेरे वर्षों का अन्‍त नहीं होगा।”