उत्‍पत्ति 49:22-33

उत्‍पत्ति 49:22-33 HINCLBSI

‘यूसुफ फलवन्‍त डाल है, झरने के किनारे लगी फलवन्‍त डाल, उसकी शाखाएँ दीवार पर फैली हैं। धनुर्धारी ने उस पर भयंकर आक्रमण किया; उस पर बाण छोड़े; उसे अत्‍यधिक सताया। फिर भी उसका धनुष स्‍थिर रहा। उसकी भुजाएँ, उसके हाथ गतिवान थे। याकूब के सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के हाथ से, इस्राएल की चट्टान, मेषपाल के नाम से, तेरे पिता के परमेश्‍वर के द्वारा, जो तेरी सहायता करेगा, सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के द्वारा, जो तुझे ऊपर आकाश की आशिषें नीचे महासागर की आशिषें स्‍तन और गर्भाशय की आशिषें देगा। तेरे पिता के आशीर्वाद, चिरस्‍थायी पर्वतों के आशीर्वादों की अपेक्षा, सनातन पहाड़ियों के वरदानों से अधिक महान हो गए हैं। वे यूसुफ के सिर पर ठहरें, उसके ललाट पर ठहरें, जो अपने भाइयों से बिछुड़ गया था। ‘बिन्‍यामिन खूंखार भेड़िया है, जो प्रात: शिकार को फाड़ता, और सन्‍ध्‍या को लूट का माल बांटता है।’ याकूब की मृत्‍यु और अन्‍त्‍येष्‍टि ये इस्राएल के बारह कुल हैं। ये ही आशीर्वचन उनके पिता ने उच्‍चारे थे। उन्‍होंने प्रत्‍येक कुल को उसके उपयुक्‍त आशीर्वाद दिया था। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने उनको यह आज्ञा दी, ‘मैं अपने मृत पूर्वजों में जाकर मिलने वाला हूं। मुझे मेरे पूर्वजों की गुफा में, जो हित्ती जातीय एप्रोन की भूमि में है, गाड़ना। मुझे उस गुफा में गाड़ना जो कनान देश में ममरे की पूर्व दिशा में मकपेला की भूमि में है, जिसे अब्राहम ने निजी कब्रिस्‍तान बनाने के लिए हित्ती जातीय एप्रोन से भूमि सहित खरीदा था। वहाँ उन्‍होंने अब्राहम और उनकी पत्‍नी सारा को गाड़ा। वहाँ उन्‍होंने इसहाक और उनकी पत्‍नी रिबका को गाड़ा। वहाँ मैंने लिआ को गाड़ा। भूमि और उस पर स्‍थित गुफा हित्ती जाति से खरीदी गई थी।’ जब याकूब अपने पुत्रों को आज्ञा दे चुके, उन्‍होंने पलंग पर अपने पैर समेट लिये और अन्‍तिम सांस ली और यों अपने मृत पूर्वजों में जाकर मिल गए।

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।