मैं निश्चय ही तुझे आशिष दूंगा, और तेरे वंश को आकाश के तारों एवं समुद्र तट के रेत-कणों के सदृश असंख्य बनाऊंगा। तेरे वंशज अपने शत्रुओं के नगर-द्वारों पर अधिकार करेंगे। पृथ्वी के समस्त राष्ट्र तेरे वंश के द्वारा मुझसे आशिष प्राप्त करेंगे; क्योंकि तूने मेरी आज्ञा सुनकर उसका पालन किया।’ इसके पश्चात् अब्राहम अपने सेवकों के पास लौट आए। वे उठकर उनके साथ बएर-शबा गए। अब्राहम बएर-शबा में रहने लगे। इन घटनाओं के पश्चात् अब्राहम को यह सन्देश मिला, ‘आपके भाई नाहोर से उसकी पत्नी मिल्का को पुत्र उत्पन्न हुए हैं।’ मिल्का के ये पुत्र थे : ज्येष्ठ पुत्र ऊस और उसका भाई बूज, अराम का पिता कमूएल, केसद, हजो, पिल्दाश, यिद्लाप और बतूएल। इन आठ पुत्रों को मिल्का ने अब्राहम के भाई नाहोर से जन्म दिया। बतूएल रिबका का पिता बना। नाहोर की रखेल रूमा ने टेबह, गहम, तहश और माका नामक पुत्रों को जन्म दिया।
उत्पत्ति 22 पढ़िए
सुनें - उत्पत्ति 22
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: उत्पत्ति 22:17-24
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो