सभा-उपदेशक 3:1-8

सभा-उपदेशक 3:1-8 HINCLBSI

हर एक बात का उपयुक्‍त अवसर, और आकाश के नीचे पृथ्‍वी पर किए जानेवाले काम का निर्धारित समय होता है: जन्‍म का समय; और मृत्‍यु का भी समय, पौधा लगाने का समय और लगाए गए पौधे को उखाड़ने का भी समय निश्‍चित है। हत्‍या का समय, और स्‍वस्‍थ करने का समय, ढाहने का समय और निर्माण का भी समय निर्धारित है। रोने का समय, और हंसने का समय, शोक मनाने का समय, और नाचने का भी समय नियत है। पत्‍थरों को बिखेरने का समय, और पत्‍थरों को बटोरने का समय, गले लगाने का समय और गले से दूर रहने का भी समय होता है। ढूंढ़ने का समय, और खोने का भी समय, रखने का समय, और फेंकने का भी समय निर्धारित है। फाड़ने का समय, और सीने का भी समय, चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय निश्‍चित है। प्रेम करने का समय, और घृणा करने का भी समय, युद्ध करने का समय, और शान्‍ति बनाए रखने का भी समय नियत है।

निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो सभा-उपदेशक 3:1-8 से संबंधित हैं