दानिएल अर्योक के पास गया, जिसको राजा नबूकदनेस्सर ने बेबीलोन के दरबारी विद्वानों का वध करने के लिए नियुक्त किया था। दानिएल ने उससे निवेदन किया, ‘आप बेबीलोन के दरबारी विद्वानों की हत्या मत कीजिए। कृपया, आप मुझे राजमहल में महाराज के पास ले चलिए। मैं महाराज को उनका स्वप्न और उसका अर्थ बताऊंगा।’ अत: अर्योक दानिएल को अविलम्ब राजा के महल में ले गया। उसने राजा से यों कहा, ‘महाराज, मुझे यहूदा प्रदेश के प्रवासियों में यह व्यक्ति मिला है, जो आपका स्वप्न और उसका अर्थ आपको बता सकता है।’ दानिएल से, जिसका विदेशी नाम बेलतशस्सर था, राजा नबूकदनेस्सर ने पूछा, “क्या तुम में इतनी सामर्थ्य है कि तुम मेरे देखे हुए स्वप्न को और उसका अर्थ मुझे बता सको?’ दानिएल ने राजा को उत्तर दिया, “महाराज, जो रहस्य की बात आपने पूछी है, उसको न पंडित, न तांत्रिक, न ज्योतिषी और न शकुन विचारनेवाले बता सकते हैं, यह किसी मनुष्य से संभव नहीं है। किन्तु स्वर्ग में विराजमान परमेश्वर सब रहस्यों पर से परदा हटाता है। उसी ने महाराज को भविष्य में घटनेवाली घटनाओं का दर्शन स्वप्न में कराया है। आपका स्वप्न और आपके मन में अंकित दृश्य जो आपने पलंग पर सोते समय देखे हैं, वे ये हैं : महाराज, जब आप पलंग पर लेटे हुए थे तब आपके मन में यह विचार आया कि भविष्य में क्या होगा। तब सब रहस्यों पर से परदा हटाने वाले परमेश्वर ने भविष्य में घटनेवाली बातों का दृश्य आपको दिखाया। महाराज, मुझ पर यह रहस्य इसलिए नहीं प्रकट किया गया कि मैं अन्य सब प्राणियों से अधिक बुद्धिमान हूं। नहीं, महाराज; बल्कि परमेश्वर ने यह रहस्य मुझ पर इसलिए प्रकट किया है कि मैं महाराज को इसका अर्थ बता सकूं और आप अपने मन के विचारों को समझ सकें।
दानिएल 2 पढ़िए
सुनें - दानिएल 2
शेयर
सभी संस्करण की तुलना करें: दानिएल 2:24-30
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो