दानिएल 2:17-23

दानिएल 2:17-23 HINCLBSI

तत्‍पश्‍चात् दानिएल अपने घर गया, और वहाँ उसने अपने साथियों − हनन्‍याह, मीशाएल और अजर्याह − को यह बात बताई, और उसने उनसे कहा कि वे इस रहस्‍य के सम्‍बन्‍ध में स्‍वर्गिक परमेश्‍वर से प्रार्थना कर उसकी दया प्राप्‍त करें ताकि बेबीलोन के सब दरबारी विद्वानों के साथ हम भी नष्‍ट न किए जाएं। दानिएल के साथियों ने ऐसा ही किया। और रात के समय दर्शन के माध्‍यम से दानिएल पर रहस्‍य प्रकट किया गया। दानिएल से स्‍वर्गिक परमेश्‍वर को धन्‍यवाद दिया। उसने कहा: “परमेश्‍वर का नाम युग-युगांत धन्‍य है, बुद्धि और पराक्रम उसी के हैं। परमेश्‍वर ही काल का नियंता और ऋतुओं का परिवर्तनकर्त्ता है। वही राजाओं को सिंहासन पर बैठाता, और वही उनको पदच्‍युत करता है। परमेश्‍वर ही बुद्धिमान को बुद्धि और समझदार को समझ देता है। परमेश्‍वर ही रहस्‍यमय भेदों को प्रकट करता है; वह अन्‍धकार में छिपे भेद को जानता है; उसके साथ ज्‍योति का निवास है। ‘हे परमेश्‍वर, मेरे पूर्वजों के परमेश्‍वर, मैं तुझे धन्‍यवाद देता, और तेरी स्‍तुति करता हूं। तूने ही मुझे बुद्धि और बल प्रदान किया है; और अब तूने उस रहस्‍य को हम पर प्रकट किया, जो हमने तुझ से मांगा था; तूने हमें राजा का स्‍वप्‍न बता दिया।’

निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो दानिएल 2:17-23 से संबंधित हैं