दानिएल 2:1-4

दानिएल 2:1-4 HINCLBSI

राजा नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य का दूसरा वर्ष था। उसने ऐसे स्‍वप्‍न और दृश्‍य देखे जिनके कारण उसकी आत्‍मा अशान्‍त हो गयी और उसकी आंखों से नींद उड़ गई। राजा नबूकदनेस्‍सर ने आदेश दिया कि ज्‍योतिषी, तांत्रिक, शकुन विचारनेवाले तथा कसदी पंडित बुलाए जाएं ताकि वे राजा को उसका स्‍वप्‍न बताएं। अत: वे आए और राजा के सम्‍मुख खड़े हो गए। राजा ने उनसे कहा, ‘मैंने ऐसे स्‍वप्‍न और दृश्‍य देखे हैं जिनके कारण मेरी आत्‍मा अशान्‍त है। मैं स्‍वप्‍न और उनका अर्थ जानना चाहता हूँ।’ कसदी पंडितों ने (अरामी भाषा में) राजा से निवेदन किया, ‘महाराज लाखों वर्ष जीएं! आप हमें अपना स्‍वप्‍न बताइए, और हम आपको उसका अर्थ समझा देंगे।’