आमोस तकोअ गांव का एक चरवाहा था। भूकम्प के दो वर्ष पूर्व उसने इस्राएली राष्ट्र के सम्बन्ध में दर्शन देखा। उन दिनों में यहूदा प्रदेश का राजा ऊज्जियाह और इस्राएल प्रदेश का राजा यारोबआम बेन-योआश था। आमोस के ये शब्द हैं : आमोस ने कहा, ‘प्रभु सियोन से हुंकार रहा है, वह यरूशलेम से गरज रहा है। चरवाहों के चरागाह शोक मना रहे हैं, कर्मेल पर्वत की चोटी सूख गई है।’ प्रभु यों कहता है: ‘मैं दमिश्क राजधानी के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए निस्सन्देह उसे दण्डित करूंगा : मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। उसने गिलआद नगर को दंवरी के लौह-पहियों से दांवा था। मैं राजा हजाएल के राजवंश पर अग्नि प्रेषित करूंगा; आग उसके पुत्र बेन-हदद के गढ़ों को भस्म कर देगी। मैं दमिश्क के प्रवेश-द्वार की अर्गला को तोड़ूंगा; मैं आवेन घाटी के निवासियों को, बेत-एदेन के राजदण्डधारी शासक को मिटा दूंगा। सीरिया देश के निवासी कीर में निर्वासित होंगे।’ प्रभु ने यह कहा है। प्रभु यों कहता है: ‘मैं गाजा नगर-राज्य के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए, निस्सन्देह उसे दण्डित करूंगा, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। उसने पूरी कौम को उसकी मातृ-भूमि से निर्वासित कर एदोम राज्य के हाथ में सौंपा था। मैं गाजा नगर-राज्य की शहरपनाह पर अग्नि प्रेषित करूंगा; वह उसके गढ़ों को भस्म कर देगी। मैं अश्दोद नगर-राज्य के निवासियों को, अश्कलोन नगर-राज्य के राजदण्ड-धारी शासक को मिटा दूंगा। मैं एक्रोन नगर-राज्य पर हाथ उठाऊंगा। पलिश्ती संघ-राज्य के बचे हुए निवासी भी समाप्त हो जाएंगे।’ स्वामी-प्रभु ने यह कहा है। प्रभु यों कहता है : ‘मैं सोर नगर-राज्य के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए निस्सन्देह उसे दण्डित करूंगा, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। उसने पूरी कौम को कैद कर एदोम राज्य के हाथ में सौंपा था; और भाई-चारे के समझौते को भुला दिया था। मैं सोर नगर की शहरपनाह पर अग्नि प्रेषित करूंगा; वह उसके गढ़ों को भस्म कर देगी।’ प्रभु यों कहता है : ‘मैं एदोम राज्य के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए निस्सन्देह उसे दण्डित करूंगा। मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। एदोम ने हाथ में तलवार लेकर अपने भाई का पीछा किया था, उसने दया को एकदम भुला दिया था। उसका क्रोध निरन्तर उबलता रहा, उसने अपनी क्रोधाग्नि बुझने नहीं दी। मैं तेमान जिले पर अग्नि प्रेषित करूंगा; वह बोस्रा नगर के गढ़ों को भस्म कर देगी।’
आमोस 1 पढ़िए
सुनें - आमोस 1
साझा करें
सभी संस्करणों की तुलना करें: आमोस 1:1-12
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो