उसने एक ही मूल से समस्त मनुष्यजाति को उत्पन्न किया है कि वह सारी पृथ्वी पर बस जाए। उसने मनुष्यों के नियत समयों और निवास के सीमा-क्षेत्रों को निर्धारित किया है कि वे परमेश्वर को ढूंढ़े और उसे खोजते हुए सम्भवत: उसे प्राप्त करें − यद्यपि वास्तव में वह हम में से किसी से भी दूर नहीं है। क्योंकि उसी में हम जीवित रहते, चलते-फिरते तथा अस्तित्व रखते हैं। आपके ही कुछ कवियों ने कहा, ‘हम भी ईश्वर की संतान हैं।’ यदि हम परमेश्वर की संतान हैं, तो हमें यह नहीं समझना चाहिए कि परमात्मा सोने, चाँदी या पत्थर की मूर्ति के सदृश है, जो मनुष्य की कला तथा कल्पना की उपज है। “परमेश्वर ने अज्ञानता के युगों को अनदेखा कर दिया; परन्तु अब उसकी आज्ञा यह है कि सर्वत्र सभी मनुष्य पश्चात्ताप करें, क्योंकि उसने वह दिन निश्चित किया है, जिस में वह एक पूर्व-निर्धारित व्यक्ति द्वारा समस्त संसार का न्यायपूर्वक विचार करेगा। परमेश्वर ने उस व्यक्ति को मृतकों में से पुनर्जीवित कर सब को अपने इस निश्चय का प्रमाण दिया है।”
प्रेरितों 17 पढ़िए
सुनें - प्रेरितों 17
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: प्रेरितों 17:26-31
5 दिन
क्या आपने यह सोचा है की आपका येशू के बारे में शेयर करना कितना प्रभावशील हो सकता है! आज हम आपको वही चुनौती देते है. वह आपके जीवन की कहानी का हीरो और आपका परमेश्वर है. यह आपको एक ताज़ा नज़रिया देगा और आशा करते है की आपके सुसमाचार को बाँटने का डर ख़तम कर देगा. इसकी सहायता से आप रोज़ाना प्रार्थना, नम्रता और सुसमंचार बाँटने की आदतो को विकसित कर सकते है.
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो