1 थिस्‍सलुनीकियों 5:12-28

1 थिस्‍सलुनीकियों 5:12-28 HINCLBSI

ओ भाइयो और बहिनो! हमारी आप से एक प्रार्थना है। आप उन व्यक्‍तियों का आदर करें, जो आप के बीच परिश्रम करते हैं, प्रभु में आपके अधिकारी हैं और आप को चेतावनी देते हैं। आप प्रेमपूर्वक उनका अत्‍यधिक सम्‍मान करें, क्‍योंकि वे आपके लिए परिश्रम करते हैं। आपस में मेल रखें। भाइयो और बहिनो! हम आप से अनुरोध करते हैं कि आप आलसियों को चेतावनी दें, भीरुओं को सान्‍त्‍वना दें, दुर्बलों को संभालें और सब के साथ सहनशीलता का व्‍यवहार करें। आप इस बात का ध्‍यान रखें कि बुराई के बदले कोई भी किसी के साथ बुराई नहीं करे। आप सदैव एक दूसरे की और सब मनुष्‍यों की भी भलाई करने का प्रयत्‍न करें। आप हर समय प्रसन्न रहें, निरन्‍तर प्रार्थना करते रहें, सब बातों के लिए परमेश्‍वर को धन्‍यवाद दें; क्‍योंकि येशु मसीह के अनुसार आप लोगों के विषय में परमेश्‍वर की इच्‍छा यही है। आत्‍मा की प्रेरणा का दमन नहीं करें और नबूवत के वरदान की उपेक्षा नहीं करें, बल्‍कि सब कुछ परखें और जो अच्‍छा हो, उसे स्‍वीकार करें। हर प्रकार की बुराई से बचते रहें। शान्‍ति का दाता परमेश्‍वर आप को पूर्ण रूप से पवित्र करे। आप का सम्‍पूर्ण व्यक्‍तित्‍व आत्‍मा, प्राण तथा शरीर हमारे प्रभु येशु मसीह के आगमन-दिवस पर निर्दोष पाया जाए। परमेश्‍वर यह सब करेगा, क्‍योंकि उसने आपको बुलाया है और वह विश्‍वसनीय है। प्‍यारो! आप हमारे लिए भी प्रार्थना करें। शान्‍ति के पवित्र चुम्‍बन से सब भाई-बहिनों का अभिवादन करें। आप को प्रभु की शपथ − यह पत्र सब भाई-बहिनों को पढ़ कर सुनाया जाये। हमारे प्रभु येशु मसीह की कृपा आप पर बनी रहे।