हमने जो देखा और सुना है, वही हम तुम लोगों को भी बताते हैं, जिससे तुम्हें भी हमारे साथ सहभागिता प्राप्त हो। निस्संदेह, हमारी सहभागिता पिता के साथ और उसके पुत्र येशु मसीह के साथ है। हम तुम्हें यह इसलिए लिख रहे हैं, जिससे हम सब का आनन्द परिपूर्ण हो जाये। वह संदेश जो हमने येशु से सुना और अब तुम को भी सुनाते हैं, यह है-परमेश्वर ज्योति है और उस में कोई भी अन्धकार नहीं! यदि हम कहते हैं कि हमें उसके साथ सहभागिता प्राप्त है, किन्तु अन्धकार में चल रहे हैं, तो हम झूठ बोलते हैं और सत्य के अनुसार आचरण नहीं करते। परन्तु यदि हम ज्योति में चलते हैं-जिस तरह वह स्वयं ज्योति में है − तो हमारी एक-दूसरे से सहभागिता है और उसके पुत्र येशु का रक्त हमें हर पाप से शुद्ध कर देता है। यदि हम कहते हैं कि हम निष्पाप हैं, तो हम अपने आप को धोखा देते हैं और हम में सत्य नहीं है। यदि हम अपने पाप स्वीकार करते हैं, तो परमेश्वर हमारे पाप क्षमा करेगा और हमें हर अपराध से शुद्ध करेगा; क्योंकि वह विश्वसनीय तथा धार्मिक है।
1 योहन 1 पढ़िए
सुनें - 1 योहन 1
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 1 योहन 1:3-9
पांच दिन
क्रिसमस का सही अर्थ हमारे अपने अंदर के अंधकार को एहसास करने से शुरू होता है। यह उस अंधेरे को रोशन करने वाले यीशु मसीह के प्रकाश का जश्न मनाता है। और यह प्रोत्साहन बन जाता है — मसीह की आशा — कि हम एक दिन उसकी उपस्थिति के प्रकाश में पहुँचाए जाएंगे। छुट्टियों के इस समय में, आइए सबसे चमकदार रोशनी पर ध्यान दें। हमारी दैनिक रोटी से इन 10 मनन के साथ इस क्रिसमस पर यीशु के आपके जीवन को रोशन करने के तरीकों को उजागर करें।
25 दिन
जॉन के इस पहले पत्र में कोई बीच का रास्ता नहीं है - या तो हम प्रकाश या अंधकार, सत्य को झूठ, प्रेम या घृणा को चुनते हैं; हम एक या दूसरे को गले लगाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हम या तो प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं या इनकार करते हैं।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो