1 कुरिन्थियों 15:50-58

1 कुरिन्थियों 15:50-58 HINCLBSI

भाइयो और बहिनो! मेरे कहने का अभिप्राय यह है कि मांस और रक्‍त वाला मनुष्‍य परमेश्‍वर के राज्‍य का अधिकारी नहीं हो सकता और नश्‍वरता अनश्‍वरता की अधिकारी नहीं होती। मैं आप को एक रहस्‍य बता रहा हूँ। हम सब नहीं मरेंगे, बल्‍कि क्षण भर में, पलक मारते, अन्‍तिम तुरही बजते ही हम सब-के-सब रूपान्‍तरित हो जायेंगे। तुरही बजेगी, मृतक अनश्‍वर बन कर पुनर्जीवित होंगे और हम रूपान्‍तरित हो जायेंगे; क्‍योंकि यह आवश्‍यक है कि यह नश्‍वर शरीर अनश्‍वरता को और यह मरणशील शरीर अमरता को धारण करे। जब यह नश्‍वर शरीर अनश्‍वरता को धारण करेगा, जब यह मरणशील शरीर अमरता को धारण करेगा, तब धर्मग्रन्‍थ का यह कथन पूरा हो जायेगा : “मृत्‍यु विजय में विलीन हो गई ओ मृत्‍यु! कहाँ है तेरी विजय? ओ मृत्‍यु! कहाँ है तेरा डंक?” मृत्‍यु का डंक तो पाप है और पाप को व्‍यवस्‍था से बल मिलता है। परमेश्‍वर को धन्‍यवाद, जो हमारे प्रभु येशु मसीह द्वारा हमें विजय प्रदान करता है! मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! आप विश्‍वास में दृढ़ तथा अटल बने रहें। आप प्रभु के कार्य में निरंतर बढ़ते जाएं, और आप यह निश्‍चित जानिए कि प्रभु के लिए किया गया आप का परिश्रम व्‍यर्थ नहीं है।

Video for 1 कुरिन्थियों 15:50-58

निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो 1 कुरिन्थियों 15:50-58 से संबंधित हैं