मत्तियाह 16:1-4

मत्तियाह 16:1-4 HCV

तब फ़रीसी और सदूकी येशु के पास आए और उन्हें परखने के लिए उन्हें स्वर्ग से कोई अद्भुत चिह्न दिखाने को कहा. येशु ने उनसे कहा, “सायंकाल होने पर आप लोग कहते हैं कि मौसम अनुकूल रहेगा क्योंकि आकाश में लालिमा है. इसी प्रकार प्रातःकाल आप लोग कहते हैं, ‘आज आंधी आएगी क्योंकि आकाश धूमिल है और आकाश में लालिमा है.’ आप लोग आकाश के स्वरूप को तो पहचान लेते हैं किंतु वर्तमान समय के चिह्नों को नहीं! व्यभिचारी और परमेश्वर के प्रति निष्ठाहीन पीढ़ी चिह्न खोजती है किंतु इस पीढ़ी को योनाह के चिह्न के अतिरिक्त और कोई चिह्न नहीं दिया जाएगा.” और येशु उन्हें वहीं छोड़कर चले गए.