मत्तियाह 10:1-7
मत्तियाह 10:1-7 HCV
येशु ने अपने बारह शिष्यों को बुलाकर उन्हें अधिकार दिया कि वे अशुद्ध आत्माओं को निकाला करें तथा हर एक प्रकार के रोग और बीमारी से लोगों को स्वस्थ करें. इन बारह प्रेरितों के नाम इस प्रकार हैं: शिमओन जो पेतरॉस कहलाए, उनके भाई आन्द्रेयास, ज़ेबेदियॉस के पुत्र याकोब, उनके भाई योहन, फ़िलिप्पॉस, बारथोलोमेयॉस, थोमॉस, चुंगी लेनेवाले मत्तियाह, हलफ़ेयॉस के पुत्र याकोब, थद्देइयॉस, कनानी शिमओन तथा कारियोतवासी यहूदाह, जिन्होंने उनके साथ धोखा किया. येशु ने इन बारह प्रेरितों को इन निर्देशों के साथ विदा किया: “गैर-यहूदियों के मध्य मत जाइए, और शमरिया प्रदेश के किसी भी नगर में प्रवेश मत करिए. परंतु इस्राएल के घराने की खोई हुई भेड़ों के पास जाइए. जाते हुए यह घोषणा करते जाइए, ‘स्वर्ग-राज्य समीप आ पहुंचा है.’

