उत्पत्ति 6:5-10

उत्पत्ति 6:5-10 HSS

जब याहवेह ने मनुष्यों को देखा कि वे हमेशा बुराई ही करते हैं, कि उन्होंने जो कुछ भी सोचा था या कल्पना की थी वह लगातार और पूरी तरह से बुराई थी. तब याहवेह पृथ्वी पर आदम को बनाकर पछताए और मन में अति दुखित हुए. और याहवेह ने सोचा, “मैं पृथ्वी पर से मनुष्य को मिटा दूंगा—हर एक मनुष्य, पशु, रेंगते जंतु तथा आकाश के पक्षी, जिनको बनाकर मैं पछताता हूं.” लेकिन नोहा पर याहवेह का अनुग्रह था. नोहा और उनके परिवार का अभिलेख इस प्रकार है: नोहा एक धर्मी और निर्दोष व्यक्ति थे. वे परमेश्वर के साथ साथ चलते थे. उनके तीन पुत्र थे शेम, हाम तथा याफेत.