हनोख कुल 265 साल जीवित रहे. हनोख परमेश्वर के साथ साथ चलते रहे. और वे नहीं रहे, क्योंकि परमेश्वर ने उन्हें अपने पास उठा लिया. जब मेथुसेलाह 187 वर्ष के हुए, तब लामेख का जन्म हुआ. लामेख के जन्म के बाद, मेथुसेलाह 782 वर्ष और जीवित रहे तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए. जब मेथुसेलाह कुल 969 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हो गई. जब लामेख 182 वर्ष के हुए, तब एक पुत्र का जन्म हुआ, जिनका नाम उन्होंने नोहा यह कहकर रखा, “यह बालक हमें हमारे कामों से तथा मेहनत से, और इस शापित भूमि से शांति देगा.” नोहा के जन्म के बाद लामेख 595 वर्ष और जीवित रहे, तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां पैदा हुए. जब लामेख कुल 777 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हुई. नोहा के 500 वर्ष की आयु में शेम, हाम तथा याफेत का जन्म हुआ.
उत्पत्ति 5 पढ़िए
सुनें - उत्पत्ति 5
शेयर
सभी संस्करण की तुलना करें: उत्पत्ति 5:23-32
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो