1 इतिहास 8

8
बिन्यामिन वंशज के ब्योरा, दुबारा
1बिन्यामिन अपने पहलौठे बेला का पिता हुआ:
दूसरा पुत्र था अशबेल,
तीसरा अहाराह,
2चौथा नोहाह और पांचवा पुत्र था राफ़ा.
3बेला के पुत्र:
अद्दार, गेरा, अबीहूद, 4अबीशुआ, नामान, अहोह, 5गेरा, शपूपान और हूरम.
6एहूद के पुत्र ये गेबा निवासियों के अधिकारी थे, इन्हें ही मानाहाथ को बंधुआई में ले जाया गया था:
7नामान, अहीयाह और गेरा, अर्थात् हेगलाम, जो उज्जा और अहीहूद का पिता हुआ.
8शाहराइम जब हुषीम और बआरा नामक अपनी पत्नियों को विदा कर चुका, मोआब देश में वह पुत्रों का पिता हुआ. 9वह अपनी पत्नी होदेश के द्वारा इन पुत्रों का पिता हुआ: योबाब, ज़िबियाह, मेषा, मालकम, 10येऊत्स, साकिया और मिरमाह. उसके ये पुत्र पूर्वजों के परिवारों के प्रधान हुए. 11हुषीम के द्वारा भी वह पुत्रों का पिता हुआ: अबीतूब और एलपाल.
12एलपाल के पुत्र:
एबर, मिशाम और शेमेद, (जितने ओनो और लोद को और उसके आस-पास के गांव सहित बसाया), 13बेरियाह और शेमा अय्जालोन के उन निवासियों के पूर्वजों के परिवारों के प्रधान थे, जिन्होंने गाथ में बसे हुए लोगों को नगर छोड़ भागने के लिए विवश कर दिया था.
14और आहियो, शाशक और येरेमोथ, 15ज़ेबादिया, अराद, एदर, 16मिखाएल, इशपाह और योहा बेरियाह के पुत्र थे.
17ज़ेबादिया, मेशुल्लाम, हिज़की, हेबेर, 18इशमेराइ, इज़लियाह और योबाब एलपाल के पुत्र थे.
19याकिम, ज़ीकरी, ज़ब्दी, 20एलिएनाइ, ज़िल्लेथाइ, एलिएल, 21अदाइयाह, बेराइयाह और शिमराथ शिमेई के पुत्र थे.
22इशपान, एबर, एलिएल, 23अबदोन, ज़ीकरी, हानन, 24हननियाह, एलाम, अन्तोतियाह, 25इफदेइयाह और पेनुएल शाशक के पुत्र थे,
26शमशेराइ, शेहरियाह, अथालियाह, 27यआरेशियाह, एलियाह और ज़ीकरी येरोहाम के पुत्र थे.
28ये अपनी पीढ़ियों के अनुसार अपने-अपने परिवारों के प्रधान नायक थे, ये सभी येरूशलेम में रहते थे.
29गिबयोन का पिता येइएल गिबयोन में रहता था.
उसकी पत्नी का नाम माकाह था, 30उसका पहलौठा पुत्र था अबदोन, इसके बाद पैदा हुए ज़ुर, कीश, बाल, नेर, नादाब, 31गेदोर, आहियो और ज़ेकर. 32मिकलोथ सिमअह का पिता हो गया. ये लोग भी येरूशलेम में अपने दूसरे रिश्तेदारों के सामने रह रहे थे.
33नेर कीश का पिता था, कीश शाऊल का, शाऊल योनातन, मालखी-शुआ, अबीनादाब और एशबाल#8:33 एशबाल दूसरा नाम इश-बोशेथ का.
34योनातन का पुत्र था:
मेरिब-बाल; मेरिब-बाल#8:34 मेरिब-बाल दूसरा नाम मेफ़िबोशेथ जो मीकाह का पिता था.
35मीकाह के पुत्र:
पिथोन, मेलेख, तारिया और आहाज़.
36आहाज़ पिता हुआ यहोआदाह का, यहोआदाह पिता था अलेमेथ, अज़मावेथ और ज़िमरी का. ज़िमरी पिता था मोत्सा का. 37मोत्सा पिता था बिनिया का; उसके पुत्र थे राफाह, एलासाह उसके पुत्र, आज़ेल उसके पुत्र.
38आज़ेल के छः पुत्र थे, जिनके नाम निम्न लिखित है:
अज़रीकाम, बोखेरु, इशमाएल, शिआरियाह, ओबदिया और हनान. ये सभी आज़ेल के पुत्र थे.
39उसके भाई एशेक के पुत्र:
उलाम उसका पहिलौंठा, यीऊश दूसरा पुत्र, एलिफेलेत उसका तीसरा पुत्र. 40उलाम के सभी पुत्र बलवान योद्धा और धनुर्धारी थे. उनके अनेक पुत्र और पोते हुए, गिनती में 150.
ये सभी बिन्यामिन वंश के थे.

वर्तमान में चयनित:

1 इतिहास 8: HSS

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in