1
भजन संहिता 24:1
नवीन हिंदी बाइबल
पृथ्वी और जो कुछ उसमें है, अर्थात् जगत और उसमें रहनेवाले सब यहोवा के हैं।
तुलना
खोजें भजन संहिता 24:1
2
भजन संहिता 24:10
वह प्रतापी राजा कौन है? सेनाओं का यहोवा, वही प्रतापी राजा है। सेला।
खोजें भजन संहिता 24:10
3
भजन संहिता 24:3-4
यहोवा के पर्वत पर कौन चढ़ सकता है? और उसके पवित्र स्थान में कौन खड़ा हो सकता है? वह जिसके हाथ निर्दोष हैं और हृदय शुद्ध है, जिसने अपने मन को व्यर्थ बात की ओर नहीं लगाया, और न कपट से शपथ खाई है।
खोजें भजन संहिता 24:3-4
4
भजन संहिता 24:8
वह प्रतापी राजा कौन है? यहोवा जो सामर्थी और पराक्रमी है, यहोवा जो युद्ध में पराक्रमी है।
खोजें भजन संहिता 24:8
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो