1
फिलिप्पियों 3:13-14
नवीन हिंदी बाइबल
हे भाइयो, मैं यह नहीं समझता कि मैं प्राप्त कर चुका हूँ; परंतु एक कार्य करता हूँ, जो बातें पीछे रह गई हैं, उन्हें भूलकर आगे की बातों की ओर बढ़ता हुआ, मैं उस लक्ष्य की ओर दौड़ा जाता हूँ कि मसीह यीशु में परमेश्वर की स्वर्गीय बुलाहट का पुरस्कार पाऊँ।
तुलना
खोजें फिलिप्पियों 3:13-14
2
फिलिप्पियों 3:10-11
जिससे कि मैं उसको और उसके पुनरुत्थान के सामर्थ्य को और उसके दुःखों की सहभागिता को जानूँ, और उसकी मृत्यु की समानता को प्राप्त करूँ, ताकि मैं किसी प्रकार से मृतकों के पुनरुत्थान को प्राप्त करूँ।
खोजें फिलिप्पियों 3:10-11
3
फिलिप्पियों 3:8
इससे भी बढ़कर मैं अपने प्रभु मसीह यीशु के ज्ञान की श्रेष्ठता के कारण सब बातों को हानि समझता हूँ, जिसके कारण मैंने सब वस्तुओं की हानि उठाई, और उन्हें कूड़ा समझता हूँ जिससे मैं मसीह को प्राप्त करूँ
खोजें फिलिप्पियों 3:8
4
फिलिप्पियों 3:7
परंतु जो बातें मेरे लाभ की थीं, उन्हें मैंने मसीह के कारण हानि समझ लिया है।
खोजें फिलिप्पियों 3:7
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो