1
मरकुस 14:36
नवीन हिंदी बाइबल
और कहा,“हे अब्बा, हे पिता, तेरे लिए सब कुछ संभव है। यह कटोरा मुझसे हटा ले; फिर भी जो मैं चाहता हूँ वह नहीं बल्कि जो तू चाहता है, वही हो।”
तुलना
खोजें मरकुस 14:36
2
मरकुस 14:38
जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो; आत्मा तो तैयार है परंतु देह दुर्बल है।”
खोजें मरकुस 14:38
3
मरकुस 14:9
मैं तुमसे सच कहता हूँ, समस्त संसार में जहाँ कहीं सुसमाचार प्रचार किया जाएगा, वहाँ इस स्त्री ने जो किया उसका वर्णन भी उसकी स्मृति में किया जाएगा।”
खोजें मरकुस 14:9
4
मरकुस 14:34
उसने उनसे कहा,“मेरा मन बहुत उदास है, यहाँ तक कि मैं मरने पर हूँ; तुम यहीं ठहरो और जागते रहो।”
खोजें मरकुस 14:34
5
मरकुस 14:22
जब वे भोजन कर रहे थे तो यीशु ने रोटी ली, आशिष माँगकर तोड़ी और उन्हें देकर कहा,“लो, यह मेरी देह है।”
खोजें मरकुस 14:22
6
मरकुस 14:23-24
फिर उसने कटोरा लेकर धन्यवाद किया, और उन्हें दिया; तथा सब ने उसमें से पीया। उसने उनसे कहा,“यहवाचा का मेरा वह लहू है जो बहुतों के लिए बहाया जाता है।
खोजें मरकुस 14:23-24
7
मरकुस 14:27
तब यीशु ने उनसे कहा,“तुम सबठोकर खाओगे, क्योंकि लिखा है : मैं चरवाहे को मारूँगा और भेड़ें तितर-बितर हो जाएँगी।
खोजें मरकुस 14:27
8
मरकुस 14:42
उठो, हम चलें! देखो मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है।”
खोजें मरकुस 14:42
9
मरकुस 14:30
तब यीशु ने उससे कहा,“मैं तुझसे सच कहता हूँ कि आज इसी रात को, मुरगे के दो बार बाँग देने से पहले, तू तीन बार मेरा इनकार करेगा।”
खोजें मरकुस 14:30
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो