1
मत्ती 3:8
नवीन हिंदी बाइबल
इसलिए पश्चात्ताप के योग्य फल लाओ
तुलना
खोजें मत्ती 3:8
2
मत्ती 3:17
और देखो, आकाश से एक आवाज़ आई, “यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिससे मैं अति प्रसन्न हूँ।”
खोजें मत्ती 3:17
3
मत्ती 3:16
और यीशु बपतिस्मा लेकर तुरंत पानी में से ऊपर आया; और देखो, उसके लिए आकाश खुल गया, और उसने परमेश्वर के आत्मा को कबूतर के समान उतरते और अपने ऊपर आते हुए देखा।
खोजें मत्ती 3:16
4
मत्ती 3:11
मैं तो तुम्हें पश्चात्ताप के लिए पानी से बपतिस्मा देता हूँ; परंतु जो मेरे बाद आने वाला है, वह मुझसे अधिक सामर्थी है, मैं उसके जूते उठाने के भी योग्य नहीं हूँ; वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।
खोजें मत्ती 3:11
5
मत्ती 3:10
अब कुल्हाड़ा पेड़ों की जड़ पर रखा है, और प्रत्येक पेड़ जो अच्छा फल नहीं लाता, वह काटा और आग में झोंक दिया जाता है।
खोजें मत्ती 3:10
6
मत्ती 3:3
यह वही था जिसके विषय में यशायाह भविष्यवक्ता के द्वारा कहा गया था : एक आवाज़ जंगल में पुकार रही है, “प्रभु का मार्ग तैयार करो, उसके पथ सीधे करो।”
खोजें मत्ती 3:3
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो