1
यूहन्ना 13:34-35
नवीन हिंदी बाइबल
मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूँ कि तुम एक दूसरे से प्रेम रखो; जैसे मैंने तुमसे प्रेम रखा वैसे ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। यदि तुम आपस में प्रेम रखोगे, तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे शिष्य हो।”
तुलना
खोजें यूहन्ना 13:34-35
2
यूहन्ना 13:14-15
इसलिए यदि मैंने प्रभु और गुरु होकर तुम्हारे पैर धोए, तो तुम्हें भी एक दूसरे के पैर धोने चाहिए; क्योंकि मैंने तुम्हारे लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है कि जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया वैसा ही तुम भी किया करो।
खोजें यूहन्ना 13:14-15
3
यूहन्ना 13:7
यीशु ने उसे उत्तर दिया,“जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं जानता, परंतु बाद में इन्हें समझेगा।”
खोजें यूहन्ना 13:7
4
यूहन्ना 13:16
मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, न तो दास अपने स्वामी से बड़ा होता है और न ही भेजा हुआ अपने भेजनेवाले से बड़ा होता है।
खोजें यूहन्ना 13:16
5
यूहन्ना 13:17
यदि तुम इन बातों को जानते हो और यदि इनका पालन करते हो, तो तुम धन्य हो।
खोजें यूहन्ना 13:17
6
यूहन्ना 13:4-5
भोजन से उठा और अपने बाहरी वस्त्र उतारे तथा अंगोछा लेकर अपनी कमर पर बाँध लिया। तब उसने एक बरतन में पानी भरा और शिष्यों के पैर धोने तथा उस अंगोछे से पोंछने लगा जिसे उसने कमर पर बाँध रखा था।
खोजें यूहन्ना 13:4-5
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो