1
प्रेरितों 3:19
नवीन हिंदी बाइबल
इसलिए पश्चात्ताप करो और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ
तुलना
खोजें प्रेरितों 3:19
2
प्रेरितों 3:6
तब पतरस ने कहा, “चाँदी और सोना तो मेरे पास नहीं है, परंतु जो मेरे पास है वह मैं तुझे देता हूँ; यीशु मसीह नासरी के नाम से उठ और चल फिर।”
खोजें प्रेरितों 3:6
3
प्रेरितों 3:7-8
उसने उसका दाहिना हाथ पकड़कर उसे उठाया; और तुरंत उसके पैरों और टखनों में बल आ गया। वह उछलकर खड़ा हो गया और चलने-फिरने लगा, और उसने चलते और कूदते और परमेश्वर की स्तुति करते हुए उनके साथ मंदिर-परिसर में प्रवेश किया।
खोजें प्रेरितों 3:7-8
4
प्रेरितों 3:16
यीशु के नाम ने—उस विश्वास के द्वारा जो उसके नाम पर है—इस मनुष्य को जिसे तुम देखते और जानते हो, बल दिया है; और उसी विश्वास ने जो यीशु के द्वारा है, इस मनुष्य को तुम सब के सामने बिलकुल अच्छा कर दिया है।
खोजें प्रेरितों 3:16
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो